सहायक शिक्षको की हर समस्या पर होगी चर्चा-वर्चुअल महासभा में… 6 सितम्बर को रायपुर जिले के सैकड़ों शिक्षक होंगे शामिल…


6 सितम्बर को 12:30 बजे से प्रदेश अध्यक्ष संजय शर्मा जी Facebook से Live जुड़ेंगे…

By News14india
   शरनजीत तेतरी

रायपुर। छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष संजय शर्मा, प्रदेश उपाध्यक्ष देवनाथ साहू,रायपुर जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश सोनकला ने बताया है कि एल बी शिक्षक संवर्ग तकनीकी रूप से कैसे जुड़ेंगे, इस बात के लिए निरन्तर कॉल कर जानकारी ले रहें है, 6 सितम्बर को शिक्षक अधिकार महासभा में एक ठोस विजन शिक्षको के लिए दिखेगा और उसी दिशा में लगातार शासन से पत्राचार, संवाद आगे भी जारी रहेगा।

अगस्त क्रांति में लगातार शिक्षक संवर्ग एक साथ आगे बढ़े है, अब वे एसोसिएशन के साथ मिलकर अपनी बात आगे रखना चाहते है, वेतन विसंगति के गुमनामी में 2 से 3 साल निकल गए, किन्तु इस पर कोई रणनीति नही बनी और चर्चा तक नही हुई, अब उन्हें लगता है कि क्रमोन्नति व पदोन्नति के रास्ते विसंगति की राह सुलभ होगी।

प्रदेश में प्राथमिक शाला प्रधान पाठक के 22 हजार व शिक्षक पद के 8 हजार पद पर सहायक शिक्षको की ही पदोन्नति होगी, किन्तु विसंगति के झंडाबरदार लोग पदोन्नति की ज्यादा बात नही करते, इसे समझने की आवश्यकता है, जिनकी पदोन्नति नही हो पाती उन्हें ही क्रमोन्नति दिया जाता है, अतः क्रमोन्नति व पदोन्नति वेतनमान बढ़ने का विशेष माध्यम है।
6 सितम्बर को एसोसिएशन के वर्चुअल महासभा में शिक्षक संवर्ग के प्रमुख विषय पर वृहद चर्चा होगी, शिक्षको के प्राप्त सुझाव व बेहतर समाधान पर भी तथ्यात्मक पक्ष रखा
शिक्षक अधिकार वर्चुअल महासभा 06 सितम्बर को 12.30 से प्रारंभ होगा
जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश सोनकला ने रायपुर जिले के शिक्षकों से अपील की है कि 6 सितम्बर 2020 को दोपहर 12:30 बजे से प्रदेश अध्यक्ष संजय शर्मा के Facebook से लाइव आयोजन में जुड़कर क्रमोन्नति, पदोन्नत्ति, वेतन विसंगति, पुरानी पेंशन के शिक्षक अधिकार को मजबूती प्रदान करने के लिए आयोजन को सफल बनावें एवं जिले के सभी शिक्षक साथियों से आग्रह है कि facebook में लाइव प्रसारण को शेयर जरूर करें, ताकि आपसे भी जुड़े हुए शिक्षक व साथियों तक शिक्षको की बात आसानी से पहुंचे।शेयर करते समय ग्रुप का ऑप्शन आएगा उसमें भी टैग कर सकते है ताकि अधिक साथियों तक अधिकार की रणनीति पहुँच सके .
क्रमोन्नति किसे मिलेगी,?
पदोन्नति कब होगी,?
कैसे दूर हो वेतन विसंगति,?
पुरानी पेंशन कब मिलेगी,?
रिवाइज्ड एलपीसी के लाभ क्या,?
संघ के रायपुर जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश सोनकला,योगेश ठाकुर, सुखनंदन साहू, आयुष पिल्ले,अंजुम शेख,अंजलि परिहार,टिकेश्वरी साहू सीएल साहू,हरीश दीवान, गोपाल वर्मा, कन्हैया कंसारी, अतुल शर्मा, बुद्धेश्वर बघेल, रविंद्र सॉन्ग सुरतान,जितेन्द्र मिश्रा,मनोज मुछावड, शिव साहू ,इन्द्रजीत वर्मा,अनिल वर्मा,बृजलाल वर्मा, कृष्ण कुमार जांगड़े, मदन वर्मा, राजेंद्र शर्मा, छम्मन पाल,तुला रात्रे कॄपा माहेश्वरी,विजय गिलहरे,भुवन अवसरिया, प्रफुल्ल मांझी,रूद्र तिवारी, दिनेश आडिल ,विक्रम ध्रुव,विनोद ताम्रकार,समर अब्बासी,जागृति साहू,विभा सिंह परिहार,अंजूलता गिलहरे,कल्याणी वर्मा,अलंकार परिहार ,विनोद साहनी,युवराज सिन्हा,मेघराज साहू,राधेश्याम बंजारे, पुरंजन साहू , सरस्वती राघव, विभा सिंह परिहार,राकेश सोनबरसा,भोला वर्मा,मुकेश गायकवाड़,जीतेन्द्र निषाद,नागेन्द्र कंसारी, संतोष सोनवानी,मोहित साहू,प्रशांत साहू, टेक राम कंवर,अनूप कुटारे,मोतीमाला साहू,कंचनलता यादव, ममता ठाकुर,शीला ठाकुर,अरूणा तिवारी सहित जिला एवं ब्लॉक पदाधिकारियो ने कहा है कि सभी मुद्दे पर एसोसिएशन का अपना पक्ष व रुख होगा, जो शिक्षको के अधिकार को शासन तक मजबूती से आगे भी रखा जाएगा,

—————————————————————-

न्यूज 14 इंडिया – हिन्दी न्यूज़ .

शरनजीत सिंह तेतरी
    एडिटर इन चीफ

News14 india – Hindi News.Raipur Chhattisgarh.india.(9826114950,9294751950)

अगर आपके पास है कोई खबर तो इस नंबर पर संपर्क कर व्हाट्सएप करे 9826114950.and  Email news14india123@gmail.com

——————————————————————-

This will close in 20 seconds

error: Content is protected !!