हटिया विधानसभा के भाजपा प्रत्याशी नवीन जयसवाल की धर्मपत्नी रवीना जयसवाल ने आज डोरंडा मंडल के अंतर्गत 56 सेठ कुसाई कॉलोनी आत्मानंद सिंह रोड में पदयात्रा कर भाजपा के पक्ष में वोट मांगा

हटिया विधानसभा के भाजपा प्रत्याशी नवीन जयसवाल की धर्मपत्नी रवीना जयसवाल ने आज डोरंडा मंडल के अंतर्गत 56 सेठ कुसाई कॉलोनी आत्मानंद सिंह रोड में पदयात्रा कर भाजपा के पक्ष में वोट मांगा

By News14india
sharanjeetTetri (9826114950)

हटिया विधानसभा के भाजपा प्रत्याशी नवीन जयसवाल की धर्मपत्नी रवीना जयसवाल ने आज डोरंडा मंडल के अंतर्गत 56 सेठ कुसाई कॉलोनी आत्मानंद सिंह रोड में पदयात्रा कर भाजपा के पक्ष में वोट मांगा उन्होंने खासकर महिलाओं को महिला सशक्तिकरण के लिए भाजपा को वोट करने की अपील की उन्होंने कहा भाजपा ने महिला को सम्मान देते हुए 50 लाख तक की जमीन की रजिस्ट्री ₹1 में किया जा रहा है महिला जो पहले लकड़ी और कोयले के चूल्हे पर खाना बनाती थी अब सरकार के द्वारा दो सिलेंडर और चूल्हे दिए जा रहे हैं गांव की महिलाएं पहले शौचालय जाने के लिए रात होने का इंतजार करती थी उस को ध्यान में रखते हुए अब घर-घर शौचालय बनाया गया है हटिया विधानसभा में अभी तक 3164 महिलाओं का पंजीकरण किया गया है 575 महिलाएं जननी सुरक्षा योजना का लाभ मिल चुका है मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के तहत लड़कियों के जन्म से लेकर शादी तक ₹70000 दिए जा रहे हैं महिलाओं के लिए मातृत्व वंदना योजना शुरू की गई है सुकन्या योजना सहित सखी मंडल का गठन कर महिलाओं को रोजगार से जोड़ा जा रहा है गरीबों के इलाज के लिए प्रधानमंत्री जन आरोग्य आयुष्मान भारत के तहत 500000 तक मुफ्त में इलाज की व्यवस्था की गई है वृद्धा पेंशन एवं विधवा पेंशन की राशि ₹600 से बढ़ाकर ₹1000 कर दिया गया है ऐसे कई काम महिलाओं के उत्थान के लिए किए जा रहे हैं इसलिए आप अपना कीमती वोट भाजपा के प्रत्याशी नवीन जयसवाल को कमल छाप पर बोट देकर भारी मतों से विजय बनाएं नवीन जायसवाल ने आज हेहल, जामुन टोली, चिपरा, पचाडीह, चांदनी चौक, दला दिली, बड़ा घागरा, गोसाई टोली, खुशबू टोली, में पदयात्रा कर भाजपा के पक्ष में वोट करने की अपील की आज के इस पदयात्रा मैं अजय गिरी रेखा देवी पूनम देवी शोभा सिंह रोहित शारदा,मंटू लाल पंकज श्रीवास्तव शुभम कुमार पीयूष विजयवर्गीय विवेक कुमार सौरभ भोलू सहित सैकड़ों की संख्या में महिलाएं उपस्थित थी संजय पोद्दार मीडिया प्रभारी

This will close in 20 seconds

error: Content is protected !!