करोना से बचाव के लिए हर्बल उपचार -रामगोपाल सोनी

By News14india
    Sharanjeet Tetri

भोपाल/इंदौर। अगस्त2020  करोना से बचाव के लिए हर्बल उपचार -रामगोपाल सोनी

आदरणीय मोदीजी प्रणाम ।
करोना से मुक्ति तभी मिलेगी जब आप देसी हर्बल उपचार को मान्यता देंगे। जैव विविधता अधिनियम 2002 देस ज ज्ञान को मान्यता देता है। वैक्सीन कि जरूरत अभी नहीं है उसके आने में समय लगेगा। आप देसी हर्बल की ताकत को समझिए और देश को समझाइए। कालमेघ और गिलोय दोनों का काढ़ा आधा कप रोज 15 दिन पीने से करोना नहीं होगा क्योंकि ये दोनों एंटीवायरल और इम्यूनिटी बूस्टर है। क्या ये वैक्सीन नहीं है। विदेशी कंपनिया लूटना चाहती है। जबकि कालमेघ और गिलोय 50 रुपए में पूरे परिवार को करोना से बचाव करता है।यदि संक्रमित भी हो जाए तो कालमेघ गिलोय का मिक्सड काढ़ा सुबह शाम दो बार लेने से करोना से बचाव होगा ।
आपसे अनुरोध है कि आप देश वासियों को कालमेघ या क़ डू चिरायता और गिलोय 25 – 25 ग्राम ऐक लीटर पानी में उबालकर आधा कर लेे। अब इसको फ्रिज में रखकर 7 दिन प्रयोग कर सकते है। रोज आधा कप सुबह 15 दिन पिए तो बचाव होगा । हो जाने पर दिन में दो बार पिए तो करोना से बचत होगी ।
आप से निवेदन है कि जनता को ये बताए ताकि सब लोग ठीक हो सके।
रामगोपाल सोनी भोपाल । मुझे मौका दे मै करोना से निपटने की बात कहूंगा

करोना से बचाव के लिए हर्बल उपचार।
विभिन्न प्रदेशों में तेजी से फैल रहे करोना को रोकने का सुलभ उपाय है हर्बल औषधियां ।
कालमेघ जिसे क डू चिरायता या भू नीम भी कहते है और गिलोय का मिश्रित काढ़ा पंद्रह दिन ऐक बार पीने से करोना नहीं होगा और यदि हो गया है तो दिन में तीन बार पीने से ऐक सप्ताह में ठीक हो जाता है।
मेरा कालमेघ का अनुभव है की इससे मलेरिया ठीक होता है।
फिर मैंने उसे चिकनगुनिया और डेंगू के विरूद्ध प्रयोग किया जिससे दोनो बीमारी ऐक सप्ताह में ठीक हो गए।
मै सेवा निवृत्त अपर प्रधान मुख्य वन संरक्षक हूं । मैंने ट्राइबल इकॉनमी और  वन औषधियों पर डॉक्टरेट किया है ।
१. बचाव के लिए
कालमेघ या भू नीम का पंचांग २५ ग्राम और गिलोय का पंचांग २५ ग्राम लेकर ऐक लीटर पानी में उबालें जब आधा हो जाए तो उसको छानकर रख ले ।
फिर प्रति दिन सुबह आधा कप या २० एमएल   ऐक बार पी लेे ,पंद्रह दिन तक तो करोना होगा ही नहीं।
२. संक्रमण होने की दशा में  
उक्त काढ़ा दिन में तीन बार पीने से ऐक सप्ताह में बचाव होगा ।
मेरा अनुभव है कि प्रदेश सरकारों को लोगो को इन औषधियों का काढ़ा पीने की सलाह देनी चाहिए ।

करोना से बचाव के लिए हर्बल उपचार

  1. कालमेघ और गिलोय का मिक्स पाउडर    Viraheal । लेे
    उसका 25 ग्राम ऐक लीटर पानी में उबालें जब आधा रह जाए तो छानकर रख ले।
    2 संक्रमण वाले लोग इस काढ़े का आधा कप सुबह , दोपहर , शाम दिन में तीन बार 7 दिन तक लेना है ।फिर दिन में दो बार अगले सात दिन लेे लेे ।
    3 त्रिकुट पाउडर ऐक चुटकी को उतनी ही शहद मिलाकर दिन में तीन बार चाट लेे।
    4 जो लोग बचाव के लिए लेना चाहते है वो दिन में ऐक बार आधा कप काढ़ा 15 दिन पिएंगे तो करोना नहीं होगा।

Dr R G Soni ifs Retd. APCCF MP
B.Sc. Maths ,MA economics , LLB , MBA , Ph.D. in tribal economy .
Subject of Study OF Ph.D
Study on impacts of joint forest management and Non Wood Forest Wood on tribal economy of Satpuda region .
Ram Gopal Soni Indoor Harbal Kada: It involves herbal traditional medicine use by tribals etc .

—————————————————————————-

न्यूज 14 इंडिया – हिन्दी न्यूज़ .

शरनजीत सिंह तेतरी
    एडिटर इन चीफ

News14 india – Hindi News.Raipur Chhattisgarh.india.(9826114950).

अगर आपके पास है कोई खबर तो इस नंबर पर संपर्क कर व्हाट्सएप करे 9826114950.and  Email news14india123@gmail.com.  

———————————————————————————

This will close in 20 seconds

error: Content is protected !!