बारिश से नरसिंहपुर जिले में बहुत ही भयानक बाढ़ की स्थिति बनी हुई ,नदियों के निचले हिस्से में बसी हुई आबादी पानी की डूब में आ गई है काफी धन और पशु की हानि हुई है लोग बेघर हो-राजेश मोहन शर्मा एवं लवली खनूजा

राजेश मोहन शर्मा – जिला अध्यक्ष सेवादल नरसिंहपुर

लवली खनूजा -सचिव मप्र कांग्रेस सेवादल

By News14india
   शरनजीत तेतरी

       
गाडरवारा । जिला नरसिंहपुर आज दिनांक 31 अगस्त 2020 को पिछले दो-तीन दिनों से चल रही लगातार बारिश से नरसिंहपुर जिले में बहुत ही भयानक बाढ़ की स्थिति बनी हुई है बरगी डैम एवं तवा डैम खुलने के कारण नर्मदा नदी की सहायक नदियां उफान पर चल रही है जिससे नदियों के निचले हिस्से में बसी हुई आबादी पानी की डूब में आ गई है काफी धन और पशु की हानि हुई है लोग बेघर हो गए हैं ऐसी स्थिति में गिरते पानी में कांग्रेस सेवा दल के प्रदेश सचिव श्री लवली खनूजा एवं कांग्रेस सेवा दल जिला अध्यक्ष नरसिंहपुर श्री राजेश मोहन शर्मा दोनों ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्र का दौरा किया एवं शासन प्रशासन से मांग की है की बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में सहायता उपलब्ध कराई जाए और शासन प्रशासन को सहयोग करते हुए उन्होंने क्षेत्र का दौरा किया जिसमें गाडरवारा विधानसभा क्षेत्र के शक्कर नदी से लगे क्षेत्र उन्होंने दौरा किया तेंदूखेड़ा विधानसभा क्षेत्र के कुछ ग्रामीणों के भ्रमण किया जिसमें शांघाई बगदरा शामिल है

—————————————————————-

न्यूज 14 इंडिया – हिन्दी न्यूज़ .

शरनजीत सिंह तेतरी
    एडिटर इन चीफ

News14 india – Hindi News.Raipur Chhattisgarh.india.(9826114950).

अगर आपके पास है कोई खबर तो इस नंबर पर संपर्क कर व्हाट्सएप करे 9826114950.and  Email news14india123@gmail.com

——————————————————————-

This will close in 20 seconds

error: Content is protected !!