गन्नौर विधानसभा क्षेत्र के ब्लाक रजपुरा के गांवों में जाकर फीस माफी के लिए अभियान चलाया एनएसयूआई जिलाध्यक्ष सुनील यादव ने ग्रामीण किसानों से अपील की कि वह उनके छात्र-छात्राओं की फीस माफी को लेकर


ByNews14india
     शरनजीत तेतरी

रजपुरा। दिनांक 3/9/2020 को एनएसयूआई जिला अध्यक्ष सुनील यादव ने छात्र-छात्राओं की समस्याओं को देखते हुए गन्नौर विधानसभा क्षेत्र के ब्लाक रजपुरा के गांवों में जाकर फीस माफी के लिए अभियान चलाया एनएसयूआई जिलाध्यक्ष सुनील यादव ने ग्रामीण किसानों से अपील की कि वह उनके छात्र-छात्राओं की फीस माफी को लेकर के सड़क से लेकर सदन तक उनकी लड़ाई लड़ने की कसम खा चुके हैं समस्त किसानों से अपील की एनएसयूआई के पदाधिकारियों का साथ दें और छात्र व छात्राओं की इस लड़ाई में उनका साथ दें कहा कि कोरोना महामारी के चलते हुए हम सरकार से लगातार यह मांग कर रहे हैं कि सभी छात्र छात्राओं की 6 माह की फीस माफ की जाए साथ ही उन्होंने कहा कि अगर 6 माह की फीस माफ नहीं की जाती है तो एनएसयूआई संभल छात्र छात्राओं के साथ एकत्र होकर सड़कों पर आंदोलन करेगी जिसकी जानकारी एनएसयूआई जिला उपाध्यक्ष रवि कुमार चौहान के द्वारा उप जिला अधिकारी श्री दीपेंद्र यादव को पहुंच चुकी है तथा हमने उसका 3 दिन में जवाब मांगा है जवाब नहीं मिलने पर एनएसयूआई धरना प्रदर्शन करेगी इस मौके पर एनएसयूआई जिला उपाध्यक्ष रवि कुमार चौहान नरेंद्र यादव ठाकुर नवीन सिंह तोमर सुरेंद्र सिंह गौतम दीपक शर्मा सत्यवीर यादव आदि लोग मौजूद रहे

—————————————————————-

न्यूज 14 इंडिया – हिन्दी न्यूज़ .

शरनजीत सिंह तेतरी
    एडिटर इन चीफ

News14 india – Hindi News.Raipur Chhattisgarh.india.(9826114950,9294751950)

अगर आपके पास है कोई खबर तो इस नंबर पर संपर्क कर व्हाट्सएप करे 9826114950.and  Email news14india123@gmail.com

——————————————————————-

This will close in 20 seconds

error: Content is protected !!