बिहार में सातवीं बार नीतीश बने मुख्यमंत्री.

पटना। 16नवंबर2020 बिहार में राजभवन में नीतीश कुमार ने शपथ ग्रहण की । राज्यपाल फागू चौहान ने नीतीश कुमार को बिहार के सीएम पद की शपथ दिलाई । मुख्यमंत्री पद के लिए नीतीश कुमार ने सातवी बार शपथ ग्रहण किया है ।

नीतीश कुमार के शपथ के तुरंत बाद दूसरे नंबर पर तारकिशोर प्रसाद और तीसरे नंबर पर रेणु देवी ने शपथ ली और बाकी के मंत्रियों का शपथ ग्रहण ली ।

जदयू नेता विजय कुमार चौधरी, विजेंद्र प्रसाद यादव, अशोक चौधरी और मेवा लाल चौधरी ने बिहार के कैबिनेट मंत्री के रूप में शपथ ली । भारतीय जनता पार्टी के नेता मंगल पांडे और अमरेंद्र प्रताप सिंह ने भी बिहार के कैबिनेट मंत्री के रूप में शपथ ली ।

मुख्यमंत्री की  शपथ ग्रहण करने पर तेजस्वी यादव ने सीएम नीतीश कुमार को बधाई दी है । राजभवन में आयोजित समारोह में उन्होंने पद और गोपनीयता की शपथ ली. उनके साथ 14 और लोगों मंत्री पद की शपथ ली है ।

This will close in 20 seconds

error: Content is protected !!