आज मंगलवार को रात्रि हवन-वायुमण्डल हवनाग्नि से शुद्व होगा, प्रदेश के मंदिरों में स्वाहा-स्वाहा गुंजायमान् रहेगा-कोरोना से मुक्ति मिलेगा

ByNews14india/शरनजीत तेतरी

रायपुर। सतबहिनियां माता मंदिर बंधवापारा के आचार्य पं. विजय कुमार झा एवं उमेश पाण्डेय ने बताया है कि छत्तीसगढ़ में चैत्र नवरात्रि पर्व समाप्ति पर आज मंगलवार 20 अप्रैल 2021 को रात्रि हवन-पूर्णाहुति होने के कारण मंदिरों में स्वाहा-स्वाहा गुंजायमान् रहेगा। सतबहिनियां मंदिर में 86 मनोकामना ज्योति कलश श्रद्वालुओं द्वारा प्रज्जवलित कराये गए है। राजधानी सहित संपूर्ण राज्य में नवरात्रि हवन पूजन के लिए आज मंगलवार 20 अप्रैल 2021 को रात्रि 1.30 बजे तक अष्टमी है, तद्पश्चात् नवमी लगने से अष्टमी में हवन प्रारंभ होकर, नवमी में लगभग 2 बजे रात्रि पूर्णाहुति महाआरती होगी। इसलिए सभी मंदिरों में रात्रि 11 बजे से 130 के हवन प्रारंभ होकर रात्रि 2.00 बजे अथवा उसके बाद पूर्णाहुति, महाआरती सम्पन्न होगें। देवी मंदिरों में प्रज्जवलित मनोकामना ज्योति कलशों का जहां रात्रि में गुप्त रूप से विसर्जन होता है, वहां रात्रि में बुधवार को ज्योत जवांरा का विसर्जन होगा। हवन-पूजन महाआरती रायपुर जिले सहित प्रदेश के सभी जिलों में कोविड-19 के तहत लागू लाॅकडाउन का पालन करते हुए आम जनता का प्रवेश व सहभागिता मंदिरों में वर्जित रहेगा। दंतेश्वरी मंदिर खोखोपारा रायपुर में भी यही व्यवस्था की जावेगी जहां 556 मनोकामना ज्योति प्रज्जवलित किए गए है। सतबहिनियां माता मंदिर में प्रतिदिन लाॅकडाउन का पालन करते हुए आरती, भोग, माता श्रृंगार आदि मंदिर व्यवस्था अनिल कुमार यादव, मन्नू लाल यादव, लक्ष्मीकांत यादव, शेखर पंसारी, अजीत कुमार यादव द्वारा संपादित किया जा रहा है।

                                                              (पं.विजय कुमार झा) 
                                                                    पुजारी,
                                                           सतबहिनियां माता मंदिर,
                                                      पुरानी बस्ती बंधवापारा रायपुर

This will close in 20 seconds

error: Content is protected !!