काशीपुर उत्तराखंड द्रोणसागर , वेकेश्वर धाम, तीर्थस्थल, इतिहस से संबंधित लेख रामायण काल से महाभारत काल तक का यह इतिहस है


By News 14 india/AK Mourya ji (Delhi NCR)

उत्तराखंड। उत्तराखंड मे रामायण काल से प्राचीन द्रोणसागर  धाम तीर्थस्थल है और ये महाभारत काल
में ऋषिवर द्रोणचराया  की तपोभूमि रही हैं यह तीर्थ गंगोत्री,जमनोत्री, केदारनाथ तथा बद्रीनाथ धाम की यात्रा का अतिम तीर्थ स्थल रहा है

इस तीर्थ स्थल पर समय समय पर मेला लगता ओर विशाल भंडारा आयोजित किया जाता हैं इस तीर्थ स्थल पर प्राचीन मंदिर गड़वेशर महादेव मंदिर को पांडवों द्वारा इस्थापित किया गया है 

यह तीर्थ स्थल को लोग बहुत दूर दूर से देखने आते हैं और सब से बडी विशेष बात है कि यह का दबाहुआ किला आता है किला, जिसके यह काशीपुर जगह का नाम लोगो को सुनने को मिलता है

उत्तराखंड सरकार से अधिक से अधिक प्रचार प्रसार एवं साफसफाई, प्राचीन सरोवर पर प्रदूषण मुक्त इथल होना चाहिए गंदगी मुक्त पर ध्यान देना चाहिए । प्राचीन मंदिर, सरोवर, तीर्थ स्थल पर लोगों का अपनी संस्कृति, देव भूमि से अधिक से अधिक लोगो जुड़े रहे।

This will close in 20 seconds

error: Content is protected !!