छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री एवं वाणिज्यकर मंत्री, श्री टी. एस. सिंहदेव जी से मिला चेम्बर का प्रतिनिधि मंडल जीएसटी को लेकर मिठाई व नमकीन उद्योग से संबंधित कठिनाइयों एवं सुझावों पर ज्ञापन सौंपाः- पारवानी


ByNews14india/शरणजीत सिंह तेतरी 9826114950,,,9294751950

रायपुर। छत्तीसगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के प्रदेश अध्यक्ष अमर पारवानी, महामंत्री अजय भसीन, कोषाध्यक्ष उत्तमचंद गोलछा, कार्यकारी अध्यक्ष राजेंद्र जग्गी, विक्रम सिंहदेव, राम मंधान एवं मनमोहन अग्रवाल ने बताया कि दिनांक 8 अगस्त 2023 को चेंबर प्रदेश अध्यक्ष श्री अमर पारवानी के नेतृत्व में चेंबर प्रतिनिधि मंडल, फेडरेशन ऑफ स्वीट्स एंड नमकीन मेनुफेक्चरर एसो.एवं रायपुर स्वीट्स एंड स्नैक्स एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री तथा वाणिज्यकर मंत्री माननीय टी.एस. सिंहदेव जी से मुलाकात कर जीएसटी को लेकर मिठाई व नमकीन उद्योग से संबंधित सुझावों पर ज्ञापन सौंपा जिस पर माननीय मंत्री जी ने सकारात्मक कदम उठाने की बात कही।
चेंबर प्रदेश अध्यक्ष श्री पारवानी ने बताया कि प्रदेश के उपमुख्यमंत्री एवं वाणिज्यकर मंत्री माननीय श्री टी.एस. सिंहदेव जी से मुलाकात कर जीएसटी को लेकर मिठाई व नमकीन उद्योग से संबंधित सुझावों पर ज्ञापन सौंपा जिसमें फेडरेशन ऑफ स्वीट्स एंड नमकीन मेनुफेक्चरर एसो. एवं रायपुर स्वीट्स एंड स्नैक्स एसोसिएशन के पदाधिकारी भी उपस्थित रहे।
बैठक में उपस्थित फेडरेशन ऑफ स्वीट्स एंड स्नैक्स एसोसियेशन के अध्यक्ष श्री संजय सिंघानिया ने भी मिठाई एवं नमकीन उद्योग में जीएसटी से संबंधित आ रही विभिन्न परेशानियों को रखा और बताया कि एक ही काउंटर से, एक ही शोरूम से अलग-अलग जीएसटी वाले कई उत्पाद दिए जाते हैं, जिससे ग्राहकों के बीच भ्रम की स्थिति भी बनी रहती है।
बैठक में चेंबर प्रदेश अध्यक्ष अमर पारवानी, मंत्री नीलेश मूंधड़ा, फेडरेशन ऑफ स्वीट्स एंड स्नैक्स मेनुफेक्चरर एसोसियेशन के अध्यक्ष संजय सिंघानिया, रायपुर स्वीट्स एंड स्नैक्स एसोसिएशन अध्यक्ष सुरेश पारख, महेश खिलोसिया सहित विभिन्न पदाधिकारी उपस्थित रहे।

This will close in 20 seconds

error: Content is protected !!