कैट ने व्यापारियों को “साथी परियोजना“ की जानकारी दी – अमर पारवानी…कैट की प्रादेशिक सभा एवं स्नेह सम्मेलन सम्पन्न हुई, भारी संख्या में पूरे प्रदेश के व्यापारीगण शामिल हुए…युवा टीम द्वारा युवा कैट का हेल्प लाइ्रन नम्बर जारी किया गया…



ByNews14india/ Sharanjeet Tetri

रायपुर। देश के सबसे बड़े व्यापारिक संगठन कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) के राष्ट्रीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष अमर पारवानी, चेयरमेन मगेलाल मालू, अमर गिदवानी, प्रदेश अध्यक्ष जितेन्द्र दोशी, कार्यकारी अध्यक्ष विक्रम सिंहदेव, परमानन्द जैन, वाशु माखीजा, महामंत्री सुरिन्द्रर सिंह, कार्यकारी महामंत्री भरत जैन, एवं कोषाध्यक्ष अजय अग्रवाल ने बताया कि आज कैट की प्रादेशिक सभा एवं स्नेह सम्मेलन वृन्दावन हाल, सिविल लाईन्स, रायपुर में हुई। प्रादेशिक सभा एवं स्नेह सम्मेलन में श्री अमर पारवानी राष्ट्रीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष, डॉ. गजेंद्र, वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं नोडल अधिकारी साथी परियोजना, आईजीकेवी, रायपुर श्री मनीष साहा, राष्ट्रीय समन्वयक, फीफासाथिटेक्नोप्रेन्योर्स, नई दिल्ली, श्री अनुराग लाल, राज्य प्रमुख, छत्तीसगढ़, फीफासाथिटेक्नोप्रेन्योर्स, सहित कैट एवं युवा टीम के पदाधिकारी, सभी जिला ईकाइयों से एवं सभी व्यापारी संगठनो के पदाधिकारीगण एवं व्यापारीगण उपस्थित थे।

कन्फ़ेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) के राष्ट्रीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्री अमर पारवानी ने कहा की सर्वप्रथम कैट, डॉ. गजेंद्र, श्री मनीष साहा, श्री अनुराग लाल, उपस्थित कैट एवं युवा टीम के पदाधिकारी, सभी जिला ईकाइयों, व्यापारी संगठनो के पदाधिकारीगण एवं व्यापारीगण का हार्दिक अभिनन्दन करता हूॅ। आज कैट की प्रादेशिक सभा एवं स्नेह सम्मेलन वृन्दावन हाल, सिविल लाईन्स में आयोजित कि गई थी। उन्होने आगे कहा कि उपभोक्ताओं को सीधे अपने उत्पाद बेचने के लिए व्हाट्सएप, फेसबुक और इंस्टाग्राम के अधिकतम उपयोग को बढ़ावा देने के लिए एक टेक्नोलॉजी भागीदार के रूप में मेटा के साथ देश भर में एक बड़ा राष्ट्रीय अभियान चलाया जा रहा है। कैट और मेटा की यह साझेदारी व्यापारियों और व्यवसायों को अधिक व्यापक रूप से ग्राहक संख्यान का आधार बनाने, अपने व्यवसाय को बढ़ाने और भारत की बढ़ती डिजिटल अर्थव्यवस्था में और भी योगदान देने में मदद करेगी। मेटा के अलावा, कैट भारत के व्यापारिक समुदाय को टेक्नोलॉजी कंपनियों को भी साथ में जोड़ेगा। भारत का वर्तमान बाज़ार आकार लगभग 8 बिलियन डॉलर का अनुमान है। वर्तमान में भारत में व्हाट्सएप पर 75 करोड़, फेसबुक पर 37 करोड़ और इंस्टाग्राम पर 33 करोड़ उपयोगकर्ता हैं जो ई-कॉमर्स की तुलना में बहुत बड़ी संख्या है।

कैट प्रदेश अध्यक्ष श्री जितेन्द्र दोशी ने कहा कि प्रदेश के सभी जिला ईकाइयों का पुर्नगठन एवं विभिन्न सरकारी विभागों के लिए कैट की समिति गठन की जायेगी। व्यापारिक संगठनें के विस्तार के पर भी चर्चा की गई। बिलासपुर एवं दुर्ग ईकाई में युवा टीम का गठन किया गया है।

वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं नोडल अधिकारी साथी परियोजना, आईजीकेवी, रायपुर के डॉ. गजेंद्र ने साथी परियोजना की जानकारी देते हुए बताया कि देश के कृषकों की आय दोगुना करने, आत्म निर्भर भारत को बढावा देने तथा मेक इन इंडिया को बढावा देने के दृष्टिकोण से “साथी परियोजना“ संपूर्ण छत्तीसगढ़ में केन्द्र एवं राज्य सरकार के सहयोग से प्रारम्भ की गई है। योजनान्तर्गत राज्य के प्रत्येक जिले मे तीन से पॉंच एकड़ भूमि में साथी बाजार स्थापित किये जाएँगे। साथी बाजार के संचालन हेतु 13 जिलों में भूमि चिन्हांकन का कार्य किया जा चुका है। साथी बाजार संचालन हेतु प्रत्येक जिले मे दस हजार महिलाओ का किसान उत्पादक कंपनी का गठन राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के सहयोग से किया जाएगा।

कैट के प्रदेश युवा अध्यक्ष अवनीत सिंह ने बताया कि व्यापार अब कैसे ई कॉमर्स से सोशल कॉमर्स की ओर जा रहा है इसके साथ ही बदलते व्यापार में भविष्य का व्यापार कैसा होगा आर्टीफिसीयल इन्टेलीजेन्स एवं चैट जीपीटी से कैसे व्यापारी लाभ ले सकते है। उन्होने आगे कहा कि कैसे नेटवर्किंग बिज़नेस के माध्यम से करोड़ों रुपये का कारोबार कर वोकल फॉर लोकल को चरितार्थ किया जा रहा है साथ ही मेटा एवं कैट मिलकर देशभर के व्यापारियों को निःशुल्क ट्रेनिंग देकर डिजिटल इंडिया को साकार कर रहा है।

प्रादेशिक सभा एवं स्नेह सम्मेलन में मुख्य रूप से अम्बिकापुर, रायगढ, बिलासपुर, दुर्ग, कांकेर, राजनांदगांव, अभनपुर, सराईपाली, कवर्धा, धमतरी, तिल्दा, भाटापारा, महासमुंद, चांपा सहित प्रदेश के सभी इकाईयों के पदाधिकारी उपस्थित रहे। स्थानीय व्यापारी संगठनों में छत्तीसगढ़ कम्प्यूटर मिडिया एण्ड डीलर्स एसोसियेशन, रायपुर आयरन एण्ड स्टील ट्रेड एसोसियेशन, नर्मदापारा व्यापारी संघ, अंवती विहार व्यापारी संघ, रायपुर प्लायवुड ट्रेड एसोसियेशन, श्री राम थोक सब्जी विक्रेता समिति, डुमरतराई व्यापारी कल्याण महासंध, रायपुर होलसेल होजियारी एण्ड रेडीमेड डीलर्स एसोसियेशन, आलू प्याज अढतिया संघ, छत्तीसगढ शुगर ट्रेड एसोसियेशन, कटोरा तालाब व्यापारी संघ, छत्तीसगढ साबुन निर्माता संघ, रवि भवन व्यापारी संघ, रायपुर होलसेल स्टेशनरी एसोसियेशन, छत्तीसगढ टिम्बर व्यापारी संघ, रायपुर इलेक्ट्रीकल मचेन्ट एसोसियेशन, श्री गुरूनानक चौक व्यापारी संघ, गोलबाजार व्यापारी संघ, छत्तीसगढ ग्लास एसोसियेशन, रायपुर सायकल मचेन्ट एसोसियेशन, छत्तीसगढ प्लास्टिक निर्माता एवं विक्रेता संघ, जीवन बीमा मार्ग व्यापारी संघ, रायपुर डोर एसोसियेशन, महादेव रोड व्यापारी संघ, द रायपुर थोक कपड़ा व्यापारी संघ, लालगंगा शॉपिंग माल एसोसियेशन, रायपुर ऑप्टिकल व्यापारी वेलफेयर एसोसियेशन एवं छ.ग. रेस्टोरेन्ट एण्ड कैफे एसोसियेशन आदि।


सुरिन्द्रर सिंह
प्रदेश महामंत्री

This will close in 20 seconds

error: Content is protected !!