स्व. विजय होतवानी जी की स्मृति में छत्तीसगढ़ चेंबर एवं कैट सीजी चेप्टर के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित ‘‘चेंबर प्रीमियर लीग टूर्नामेंट‘‘ के नौवें दिन क्वार्टर फाइनल फिर सेमी फाइनल में लगातार जीत दर्ज कर कान्फेडरेशन का फार्मा डीलर्स एसोसिएशन पहली फाइनलिस्ट बनी

By News14india/Sharanjeet singh

रायपुर । छत्तीसगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के प्रदेश अध्यक्ष अमर पारवानी, महामंत्री अजय भसीन, कोषाध्यक्ष उत्तम गोलछा, कार्यकारी अध्यक्ष राजेंद्र जग्गी, विक्रम सिंहदेव, राम मंधान, मनमोहन अग्रवाल, कैट सी.जी.चेप्टर के प्रदेश अध्यक्ष जीतेन्द्र दोशी, महामंत्री सुरिन्दर सिंह, कोषाध्यक्ष अजय अग्रवाल ने बताया कि चेंबर प्रीमियर लीग क्रिकेट टूर्नामेंट के नौवें दिन क्वार्टर फाइनल फिर सेमी फाइनल में लगातार जीत दर्ज कर कान्फेडरेशन ऑफ फार्मा डीलर्स एसोसिएशन पहली फाइनलिस्ट बनी।

क्वार्टर फाइनल राउंड के पहले मैच में रायपुर दाल मिल एसोसिएशन ने रायपुर टिंबर मर्चेंट एसोसिएशन को कड़े मुकाबले में 1 विकेट से हराकर पहली सेमी फाइनलिस्ट टीम बनी।
इस मैच में 84 रन बनाकर आरपीएल आदित्य मैच ऑफ द प्लेयर एवं बेस्ट बेटर बने वहीं ऋषभ सचदेव 3 विकेट लेकर बेस्ट बॉलर बने।

क्वार्टर फाइनल का दूसरे मैच में कान्फेडरेशन ऑफ फार्मा डीलर्स एसोसिएशन ने मार्बल एंड टाइल्स व्यापारी संघ को 6 विकेट से हराकर सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई हुई।
मैच में बंटी चावला प्लेयर ऑफ द मैच रहे वहीं मार्बल एंड टाइल्स व्यापारी संघ के पंकज बजाज बेस्ट बेटर एवं अनमोल गोलछा बेस्ट बॉलर चुने गए।

चेंबर प्रीमियर टूर्नामेंट लीग का पहला सेमीफाइनल मैच कान्फेडरेशन ऑफ फार्मा डीलर्स एसोसिएशन एवं रायपुर दाल मिल एसोसिएशन के बीच खेला गया।
रायपुर दाल मिल एसोसिएशन के 94 रन के लक्ष्य को कान्फेडरेशन आॅफ फार्मा डीलर्स एसोसिएशन ने मात्र 7 में ही हासिल कर लिया और इस टूर्नामेंट की पहली फाइनल खेलने वाली टीम बनी।
इस मैच के प्लेयर ऑफ द मैच एवं बेस्ट बॉलर ईशान रहे जिन्होंने दो ओवर में शानदार बाॅलिंग करते हुए 5 विकेट लिए वहीं अविनाश निहाल बेस्ट बेटर चुने गए।

क्रिकेट मैच में आज विशेष अतिथि के रूप में मे. रायपुर आप्टिकल व्यापारी वेलफेयर एसोसियेशन के सचिव श्री विक्रांत राठौर, मे. रायपुर एफएमसीजी डिस्ट्रब्यूटर एसोसियेशन के अध्यक्ष श्री हरीश शोभवानी, छत्तीसगढ़ राईस ब्रोकर्स एसोसियशन के अध्यक्ष श्री गोपालदास बजाज, छत्तीसगढ़ फ्लाई ऐश ब्रिक्स एसोसियेशन के अध्यक्ष श्री लोकेश शर्मा, सचिव श्री जितेन्द्र सिंग उपस्थित रहे।

दसवें दिन दिनांक 17 जनवरी 2024 –
मैच नंबर -(26) शाम 5.00 बजे
(ए) छत्तीसगढ़ फेडरेशन ऑफ इंडस्ट्रीज बनाम एमजी रोड व्यापारी संघ.
मैच नंबर-(27) शाम 6.40 बजे
(बी) गोल बाजार व्यापारी संघ बनाम रायपुर इलेक्ट्रिक मर्चेंट एसोसिएशन.
मैच नंबर- (28) रात 8.20 बजे -ए- बनाम बी के बीच क्रिकेट मैच खेला जायेगा।

This will close in 20 seconds

error: Content is protected !!