नवा रायपुर प्रीमियर लीग 2024-एनपीएल : कैरम सिंगल में शैलेश शर्मा और डबल में राजपाल बघेल-शैलेश शर्मा की जोड़ी विजेता बने…बैडमिंटन सिंगल में अतुल चंद्राकर और डबल में अतुल-तरुण की जोड़ी एनपीएल विजेता बने…

ByNews14india/Sharanjeet singh

नवा रायपुर,30 जनवरी :: नवा रायपुर प्रीमियर लीग के संयोजक कमल वर्मा ने विज्ञप्ति जारी कर बताया बताते कि इस वर्ष नवा रायपुर प्रीमियर लीग के अंतर्गत कैरम, वॉलीबॉल और बैडमिंटन टूर्नामेंट में प्रदेश स्तरीय एवम् राष्ट्रीय खिलाड़ियों ने हिस्सा लेकर हर मैच को रोमांचक बना दिया। नवा रायपुर स्थित विभागाध्यक्ष कार्यालयों एवम् मंत्रालय में कार्यरत कर्मचारियों ने खिलाड़ियों का उत्साह वर्धन करने भारी संख्या में उपस्थित रहे।

उन्होंने आगे बताया कि नवा रायपुर प्रीमियर लीग के अंतर्गत कैरम पुरुष डबल का मैच इब्राहीम कुरैशी आदिम जाति एवं पंकज मेहता उच्च शिक्षा,विरुद्ध राजपाल बघेल मंत्रालय, शैलेश शर्मा स्कूल शिक्षा विभाग के बीच फाइनल मैच खेला गया। मैच में काफी टक्कर रही दोनों टीम एक एक मैच की बराबरी के बाद परिणाम इस प्रकार रहा।मैच 3 सेट में मैच खेला गया। 16-20, 21-11 तथा 20-11 प्वाइंट अर्जित कर राजपाल बघेल, मंत्रालय, शैलेश शर्मा स्कूल शिक्षा विभाग की टीम विजेता रही एवं इब्राहीम कुरैशी आदिम जाति एवं पंकज मेहता, उच्च शिक्षा विभाग प्रतियोगिता में उप विजेता रहें।

कैरम सिंगल में श्री शैलेश शर्मा स्कूल शिक्षा विभाग एवं सुरेंद्र सोनी आदिम जाति विकास विभाग के बीच फाइनल मैच खेला गया । मैच काफी समय तक संघर्षपूर्ण चला।मैच का परिणाम शैलेश शर्मा स्कूल शिक्षा विभाग विजेता रहे एवं सुरेंद्र सोनी, आदिवासी विकास आदिवासी विकास उप विजेता रहे।
नया रायपुर प्रीमियर लीग पुरुष सिंगल फाइनल मैच बैडमिंटन मैच राजेश सिंह और अतुल चंद्राकार के मध्य खेला गया।प्रतियोगिता में अतुल ने राजेश को तीन सेट में 16-21, 21-19 तथा 21-19 से हराकर पुरुष सिंगल चैम्पियन बने।पुरूष डबल फाइनल मैच अतुल चंद्राकार- तरुण ठाकुर एवम् सदानंद दिल्लीवार- हेमंत नायक के मध्य खेला गया। पुरुष डबल में सदानंद-हेमंत नायक की जोड़ी को अतुल-तरुण ने तीन सेट में 11-21, 22-20 तथा 21-17 से हराकर पुरुष डबल का खिताब भी अपने नाम किया।
खिलाडियों के उत्साह वर्धन हेतु NPL संयोजक कमल वर्मा, आर. एस. भोई, अपर संचालक, डी डी तिग्गा, जय साहू,जगदीप बजाज,संतोष वर्मा, टाकेश कुमार (बैडमिंटन प्रभारी),संजीव विश्वास, दिनेश ध्रुव, आशीष वढेरा,नूतन देवांगन,लोकेश वर्मा, रामनरेश वर्मा,महेश्वर परिदा आदि उपस्थित रहे।
नवा रायपुर प्रीमियर लीग के अंतर्गत आज वॉलीबाल प्रतियोगिता का पहला सेमी फाइनल मुकाबला पुलिस मुख्यालय और स्पार्टन के मध्य एवम् दूसरा सेमी फाइनल मैच परिवहन और बाहुबली के मध्य खेला जाएगा।

कमल वर्मा
संयोजक – नवा रायपुर प्रीमियर लीग
प्रदेश अध्यक्ष
छत्तीसगढ़ राजपत्रित अधिकारी संघ

This will close in 20 seconds

error: Content is protected !!