बिहार चुनाव : जदयू ने पहले चरण के लिए 32 उम्मीदवारों को सिंबल बांटे

पटना।  जदयू के कार्यालय पर सिंबल बंटने के दौरान काफी संख्या में दावेदार पहुंचे।
पार्टी ने तीन सिटिंग सीटों डुमरांव, सुल्तानगंज और अमरपुर के विधायकों को बेटिकट कर दिया

जदयू ने पहले चरण के लिए सोमवार को 32 उम्मीदवारों को सिंबल बांटे। बदले समीकरण में पार्टी ने अपने 3 विधायकों को बेटिकट कर दिया और सहयोगी भाजपा की 4 सिटिंग सीटों पर अपने प्रत्याशी उतारने का फैसला किया है। 6 सीटें हम को दी हैं। पार्टी ने तीन सिटिंग सीटों डुमरांव, सुल्तानगंज और अमरपुर के विधायकों को बेटिकट कर दिया है और दूसरे दलों से आए नेताओं को सिंबल दिया है।

साथ ही एक सीट बदल दी है। इसके अलावा जदयू ने भाजपा के दावे वाली सासाराम, दिनारा, सूर्यगढ़ा, झाझा सीट भी खाते डाल ली है। भाजपा की सिटिंग सीट झाझा पर भी दामोदर रावत को सिंबल दे दिया है। झाझा से भाजपा के रविन्द्र यादव जीते थे। दिनारा सीट जदयू के जयकुमार सिंह को दे दी गई।

सासाराम सीट की गिनती भाजपा की परंपरागत सीटों में है। लेकिन चुनाव से पहले राजद से जदयू में आए अशोक कुमार को टिकट थमा दिया। सूर्यगढ़ा से भाजपा नेता प्रेमरंजन पटेल पिछला चुनाव हार गए थे तब जदयू व राजद का साथ था। राजद के प्रह्लाद यादव जीते थे। तकनीकी रूप से भाजपा के दावे वाली इस सीट पर भी जदयू ने रामानंद को उतारा है।

This will close in 20 seconds

error: Content is protected !!