मई दिवस पर श्रमिक, मजदूरों कर्मचारियों की सभा हुई- बेरोजगारी, महंगाई, स्वास्थ्य पर चिंता व्यक्त की गई-विजय झा


By News14india /शरणजीत तेतरी

रायपुर। अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर 1 मई 2024 बुधवार को फाफाडीह स्थित बीएसएनएल ऑफिस परिसर में श्रमिकों, मजदूरों,कर्मचारियों बेरोजगारों की आमसभा हुई। जिसमें सभी वक्ताओं ने मई दिवस को विस्तार से बताते हुए देश में श्रम कानून के उल्लंघन तथा 1886 में शिकागो के शहीदों को जिन्होंने 8 घंटे कार्य दिवस की मांग को लेकर शहीद हुए उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
रायपुर ट्रेड यूनियन काउंसिल के संयोजक एच पी साहू एवं सह संयोजक विजय कुमार झा ने बताया है

कि मई दिवस की सभा में गिरीश नल गुंडलवार, सुधाकर चिलमवार, उमेश मुदलियार,एम एल गभेल, रामचंद्र तांडी, निसार अली, संजय शर्मा, राजेंद्र सिंह ठाकुर, सोम गोस्वामी, सुख दास बंजारे,उमा शंकर जंघेल, सी एल दुबे, सहित विभिन्न संगठनों के नेताओं ने संबोधित करते हुए वर्तमान परिवेश में लोकतंत्र की रक्षा हेतु सभी से मतदान करने तथा श्रमिक मजदूर कर्मचारियों के शोषण के खिलाफ उनके स्वास्थ्य शिक्षा के प्रति जागरूकता प्रकट करते हुए संघर्ष करने का संकल्प पारित किया गया।

This will close in 20 seconds

error: Content is protected !!